शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांचेत में मनाया गया योग दिवस
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
कस्बा सांचेत में शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर योग गुरू बृजमोहन सेन द्वारा सभी को योग कराया गया जिसमें सूर्य नमस्कार और तरह तरह के योग कराए गए इस दौरान योग गुरू बृजमोहन सेन ने कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन में सदा स्वस्थ और बीमारियों से बचाव के लिए योग बहुत ही आवश्यक है। स्वास्थ्य के लिए लाभदायक योग अभ्यास जिसे हर व्यक्ति बिना किसी शुल्क के निशुल्क अपने घर पर प्रातः कर के निरोगी रह सकता है। इस अवसर ने छात्राओं को विभीन्ना योग मुद्रा सिखा कर उनके लाभ बताएं। प्राचार्य करन सिंह राठोरिया ने छात्र छात्राओं को सीधे प्रसारण के साथ स्वयं मंच पर आकर सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया। इस अवसर पर विद्यालय का सभी स्टाफ मौजूद रहा जिसमे योग गुरू बृजमोहन सेन प्राचार्य करन सिंह राठौरिया माध्यमिक शाला के प्रभारी रोहित कुमार नगोत्रा गोविंद सिंह राजपूत योगेश रैकवार मैडम शीला तिर्की प्रेमलता पंथी शारदा झाड़े मंजू रैकवार अरुण मानकपुरी वीरेंद्र कुमार राठौर नैतिक मैथिल के साथ छात्र छात्राओं के साथ उपस्थित रहें।