-राहुल लोधी भीषण गर्मी के चलते उपलब्ध कराएंगे पशु पक्षियों को दाना पानी

अदनान खान रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

गर्मी में अधिकांश जल स्त्रोत सूख जाते हैं जिससे पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी का संकट खड़ा हो जाता है। दाना-पानी नहीं मिलने से कई पशु-पक्षियों की मौत भी हो जाती है। इसे देखते हुए हर वर्ष की भांति रायसेन के युवा राहुल लोधी एवं उनकी युवा टीम ने पशु-पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था के लिए च अभियान चलाया है। राहुल की टीम बालकनी, छत, पेड़-पौधों में सकोरे लगा रहे हैं। जिसमें एक सकोरे में पानी एवं दूसरे में दाना रख रहे हैं साथ ही उनकी टीम ने यह सुनिश्चित किया कि वे बेजुबान पशु पक्षियों एवं जानवरों के अधिक से अधिक सकोरे एवं जल पात्र की व्यवस्था करेंगे जिससे कोई भी जल की कमी से अपने प्राण न गवाएं एवं लगाए गए सकोरों की साफ-सफाई एवं जल भरने का कार्य भी लगातार गर्मी भर करेंगे। एवं इससे बड़ा पूर्ण और नहीं इस मौके पर राहुल लोधी ने कहा कि पानी अनमोल है इसके बिना जीवन संभव नहीं है। दिनोंदिन बढ़ती गर्मी के चलते आज बेजुबान पशु-पक्षियों के समक्ष दाना और पानी की समस्या आ गई है हम इंसान को भूख और प्यास की तड़प व्याकुल कर देती है तब यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेजुबान पशु पक्षियों की क्या हालत होती होगी। उन्होंने कहा कि गर्मी के दो महीने हम उनके लिए अपने घर के आस-पास दाना पानी की व्यवस्था कर दें तो इससे बड़ा पुण्य का और कोई दूसरा काम नहीं होगा। इस अभियान को राहुल लोधी,राकेश गौर, कैलाश, रोहित, आकाश, राजेश गौर आदि सफल बना रहे है।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM