-दुर्घटना में बाल-बाल बचे सीओई, आई मामूली चोटें

-मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने पहुंचाया विदिशा मेडिकल कॉलेज

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

रविवार सुबह लगभग 11 बजे रायसेन जिले के सांची विदिशा रोड पर सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय के सीओई डॉ हरीश चंद्रवंशी की कार एक दुर्घटना का शिकार हो गई। कार का अगला टायर अचानक फटने के कारण कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि, कार में बैठे सीओई डॉ हरीश चंद्रवंशी को हाथ पैर में चोटें आई हैं। कार के एयरबैग खुलने की वजह से ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं। घायल को मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से विदिशा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार डॉ हरीश चंद्रवंशी अपनी कार एमपी40 सीए 0051 से विदिशा से सांची यूनिवर्सिटी जा रहे थे। रविवार को यूनिवर्सिटी में टेस्ट था। टायर फटने के बाद डॉ हरीश चंद्रवंशी ने कार पर नियंत्रण पाने की कोशिश की, लेकिन  कार सीधे पुलिया से टकरा गई। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को कार से बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस से विदिशा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28