-सलामतपुर सहित आसपास क्षेत्र के लोगों ने हाइवे को 4 लाईन करने की मांग की है

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

रायसेन जिले के सलामतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 के कर्क रेखा के पास एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई। वो तो गनीमत रही है कार में बैठे तीन लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सोमवार को हाइवे पर भोपाल की और से आ रही एक कार को विदिशा की औऱ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई वहीं कर में बैठे ड्राइवर समेत तीन लोग बाल बाल बच गए। दुर्गा नगर विदिशा निवासी फरियादी विवेक बक्शी पिता बसंत बक्शी औऱ कार में राजकुमार तिवारी और उनकी पत्नी अर्चना तिवारी बैठी थी। टीचर अपनी पत्नी के साथ बेटी को भोपाल छोड़कर कार से वापस आ रहे थे। और उनकी कार ड्राइवर चला रहा था। कार जब भोपाल विदिशा हाइवे 18 के कर्क रेखा के पास पहुंची तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने पिछले हिस्से से कार में टक्कर मार दी। और चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। कार में इतनी तेज टक्कर पड़ी की उसके एयरबैग खुल गए। सूचना मिलते ही मौके पर सलामतपुर पुलिस पहुंची और आयशर ट्रक एमपी13 जीबी 0827 के चालक के विरुद्ध धारा 279 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध किया है। ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया है। पुलिस ट्रक और चालक की तलाश कर रही है।

स्थानीय रहवासियों ने की स्टेट हाइवे को 4 लाईन करने की मांग---भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस स्टेट हाइवे को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM