अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

सलामतपुर थाना अंतर्गत भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 पर देहरी गांव के पास सांची से भोपाल जा रही स्कार्पियो सामने से आ रहा है ट्रक को बचाने में अनियंत्रित होकर रोड से नीचे पानी से भरी खंती में पलट गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और स्कॉर्पियो में सवार घायलों को बाहर निकाला। वहीं स्कॉर्पियो एमपी09 सीसी 9069 में 6 लोग थे। जिनमें एक युवक तीन महिलाएं और दो बच्चे सवार थे। जो घायल हो गए उन्हें भोपाल अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। सभी लोग खतरे से बाहर बताएं जा जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सांची निवासी अमन खान अपनी बहन को भोपाल छोड़ने जा रहा था। 

स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे नही ले रहे रुकने का नाम---भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस स्टेट हाइवे को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।

 


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM