ब्रेक फेल होने के कारण कार को टक्कर मारकर दुकान में घुसा ट्रैक्टर, चालक हुआ घायल
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 बालमपुर में गुरुवार शाम को एक बड़ा हादसा होते-होते बाल बाल बच गया। हाइवे पर एक ट्रैक्टर के ब्रेक फेल हो जाने के कारण उसने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से आगे चल रही 407 वाहन में कार घुस गई। दुर्घटना में कार चालक सुरक्षित हैं। वहीं कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक दुकान में जाकर घुस गया।यह तो गनीमत रही की दुकान उस समय बंद थी। वहीं दुकान का टीन शेड टूट गया और यह भी गनीमत रही की ट्रैक्टर चला रहा युवक टीन शेड से बच गया नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक बुरी तरह घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक कार चालक वीरेंद्र यादव भोपाल निवासी जो सागर में अपने फार्म हाउस से लौट रहे थे। भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे के बालमपुर पहुंचने पर एक 407 वाहन के पीछे चल रहे थे। तभी पीछे से एक ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। और ट्रैक्टर जाकर दुकान में घुस गया। दुकान बंद नहीं होती तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
नेशनल हाइवे व स्टेट हाइवे को 4 लाईन किया जाए तो कम हो सकते हैं हादसे---भोपाल विदिशा नेशनल हाइवे 146 और स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, सांची, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस भी इस सड़क को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि एनएच 146 और स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर, सांची व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।
इनका कहना है।
नेशनल हाइवे 146 और स्टेट हाइवे 18 पर यातायात का अत्यधिक दवाब रहता है। जिसकी वजह से भी दुर्घटनाएं हो रही हैं। यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी संकेतक बोर्ड नही लगाए हैं। इसीलिए यहां पर आए दिन हादसे बढ़ रहे हैं। इस सड़क को शीघ्र ही 4 लाईन किया जाए। लोग तो अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहने लगे हैं।
रघुवीर मीणा, सरपंच ग्रा.पं. रातातलाई।
में सलामतपुर से प्रतिदिन भोपाल अपडाउन करता हूँ। जब भोपाल विदिशा हाइवे से निकलता हूं तो यहां से निकलने में जान का खतरा लगता है। क्योंकि सड़क पर बहुत बड़े बड़े गड्ढे हो रहे हैं। कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। लेकिन शिकायतों के बाद भी अफसर कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं। ऐसा लगता है कि शायद उन्हें कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार है।
साजिद खान, सलामतपुर।