सांचेत के शानू पंथी का एएससीएल क्रिकेट लीग में प्रदेश स्तर पर हुआ चयन
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। IND28.COM
कस्बा सांचेत के नवयुवक शानू पंथी पिता मोहन सिंह पंथी ने सांचेत सहित रायसेन जिले का नाम रोशन किया है। शानू पंथी का आरएसएन 13367 ग्रुप यू-23 बल्लेबाज़ी में एएससीएल इंडिया टी20 क्रिकेट लीग के प्रदेश स्तर पर चयन हुआ है। एएससीएलएल खिलाड़ी, इंडिया स्टेट लीग के ट्रायल में भाग लेने के लिए पहुंच चुके हैं।ऑल स्टार क्रिकेट लीग में स्टेट लीग के लिए चयनित हुए शानू पंथी ने अपने माता पिता सहित गांव और जिले का नाम रोशन किया है। शानू पंथी ने बताया कि आज मुझे अपने माता पिता पर गर्व हो रहा है। आज मेरा चयन ए एस सी एल हुआ है। में टीम इंडिया की तरफ से क्रिकेट खेलूंगा और मैं बहुत जल्द ही क्रिकेट में अपने नाम के सांथ अपने गांव का नाम बहुत ऊंचाई पर लेकर जाऊंगा। आने वाले समय में मुझे लोग मेरे गांव के नाम से जानेंगे।सांचेत से शानू पंथी को सांचेतवासियों द्वारा बधाई दी गई है। बधाई देने वालों में पूर्व सरपंच देवकिशन शर्मा, वीरेंद्र लोधी, छोटेराम खत्री, रघुवीर नामदेव, डॉ प्रेम सिंह कुशवाह, करतार चौहान, सूरज पुरी, रोहित पंथी सहित अन्य लोगो ने शानू पंथी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।