-बेगमगंज की 1 लाख आबादी चौथे दिन भी बूंद बूंद पानी को तरसी

सईद नादां बेगमगंज रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर बेगमगंज में नगर की करीब एक लाख की आबादी बूंद - बूंद पानी को पिछले 4 दिन से तरस रही है । रविवार को भी नगर पालिका परिषद द्वारा पेयजल सप्लाई शुरू नहीं किए जाने से त्राहि त्राहि मची हुई है ।नगर में जल संकट गहराने का मुख्य कारण विद्युत विभाग एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा अवैध रूप से चल रही करीब 2 सौ. सिंचाई मोटरों के द्वारा किसानों ने मूंग की फसल में सिंचाई करना बताया गया है।नागरिकों का आरोप है कि विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से सांठगांठ करके किसानों द्वारा बिना बिजली कनेक्शन लिए करीब दो सौ. विद्युत मोटर अवैध रूप से सेमरी डैम में लगाते हुए पिछले एक माह से लगातार पानी लिया जा रहा है। जिसकी एक दर्जन शिकायतें किए जाने के बावजूद भी विद्युत वितरण कंपनी एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के फल स्वरुप आज डैम खाली होने के कारण नगर में पेयजल के लिए त्राहि त्राहि मच गई है ।

पिछले 4 दिन से लोग बूंद - बूंद पानी को तरस रहे हैं--नगर पालिका परिषद द्वारा सभी 18 वार्डों में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर कुछ टैंकरों से पेयजल सप्लाई करने की व्यवस्था की गई है।लेकिन करीब एक लाख की आबादी पर 5 - 5 कुप्पी पानी देना ऊंट के मुंह में जीरे के समान है । वहीं पार्षद अकरम पटेल एवं गुलाब रजक अपने -अपने निजी टैंकरों से अपने वार्डवासियों को पानी सप्लाई कर रहे हैं । इसके अतिरिक्त अन्य वार्डों में नगर पालिका परिषद द्वारा  5 - 5 कोई पानी दिया जा रहा है।लोगों में शासन - प्रशासन को लेकर आक्रोश है कि आज उन्हें पीने के लिए पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है । प्रातःकाल से सैकड़ो महिलाएं एवं बच्चे पानी की तलाश में नगर के बाहर खेतों में बने निजी कुओं पर जाकर पानी ला रहे हैं और जैसे -तैसे अपना काम चला रहे हैं लेकिन आज भी प्रशासन एवं विद्युत विभाग द्वारा अवैध रूप से संचालित सिंचाई मोटरों को जब्त किए जाने की कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके कारण लोगों में और ज्यादा गुस्सा है ।किसानों में रामदीन लोधी , मनोहर यादव, सुखदीन, महेश शर्मा इत्यादि अनेक किसानों ने बताया कि उन्होंने विद्युत विभाग को पैसे देकर ही मोटर लगाने की अनुमति ली है । वह लोग अवैध रूप से मोटर नहीं चला रहे हैं।यह बात अलग है कि विद्युत विभाग के द्वारा स्थाई या फिर अस्थाई कनेक्शन नहीं दिया गया है लेकिन उन्होंने जरूर इसके लिए राशि जमा की है ।इस संबंध में पूछे जाने पर विद्युत वितरण कंपनी के सहायक प्रबंधक गिरीश श्रीवास्तव कुछ भी कहने से बच रहे हैं । मुख्य नगर पालिका अधिकारी कृष्णकांत शर्मा का कहना है कि इंटरबेल के पास एक ट्यूबवेल खनन कराया गया ।जिसमें पर्याप्त पानी निकला है। इसके अतिरिक्त दो ट्यूबवेल खनन और कराए जा रहे हैं । फिल्टर प्लांट में स्टोर करके पेयजल सप्लाई व्यवस्था शीघ्र की जाएगी । नगर के सभी निजी एवं शासकीय निर्माण कार्यों पर रोक लगाकर बंद करने की मुनादी करा दी गई है। यदि कोई उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी । साथ ही सेमरी डैम  पर अवैध रूप से संचालित सिंचाई मोटर पंप  को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र