बारिश के कारण बिजली डीपी की एलटी केबल में आया करंट, चपेट में आई भैंस की मौत, पीड़ित ने मांगा मुआवजा

-पीड़ित ने सलामतपुर थाने में दिया आवेदन, तिजालपुर गांव की घटना
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
बुधवार सुबह 7 से 8 बजे के बीच तिजालपुर गांव में स्तिथ डीपी की एलटी केबल में बारिश के कारण अचानक करंट आ गया। करंट की चपेट में आने से एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित किसान ने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। सलामतपुर थाने के प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव ने बताया की एक आवेदन आया है जिसमें बताया गया है कि बुधवार सुबह सात से आठ बजे के बीच तिजालपुर गांव के किसान चरण सिंह यादव अपने घर से तीन भैंसों को चराने के लिए खेत पर लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में जिओ टावर के पास लगी बिजली डीपी एलटी केबल की चपेट में आने से उनकी एक भैंस की मौत हो गई। मृत मवेशी साना दर्ज कर भैंस के पीएम हेतू तहरीर पशु चिकित्सालय सांची भेजी गई है। वहीं थाने आवेदन देने आए पीड़ित किसान चरण सिंह यादव ने बताया कि भैंस मरने से उनका लगभग अस्सी हजार रुपए का नुकसान हो गया है और भैंस दो महीने बाद बच्चे भी देने वाली थी। अब किसान शासन प्रशासन से मुआवज़े की मांग कर रहा है।
इनका कहना है।
तिजालपुर गांव निवासी पीड़ित चरण सिंह ने आवेदन दिया है कि उनकी भैंस की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। मृत मवेशी साना दर्ज कर भैंस के पीएम हेतू तहरीर पशु चिकित्सालय सांची भेजी गई है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।
तिजालपुर गांव में सुबह बारिश के कारण आकस्मिक घटना से डीपी की एलटी केबल में करंट आ गया होगा। जिसकी वजह से 1 भैंस करंट की चपेट में आ गई। केबल को दुरस्त कर दिया गया है। वितरण कंपनी की और से पीड़ित किसान की हरसंभव मदद की जाएगी।
मनीष श्रीवास्तव, जेई बिजली वितरण कंपनी सांची रायसेन।
करंट लगने से मेरी 80 हज़ार रुपए कीमत की भैंस की मौत हो गई है। शासन प्रशासन से उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
चरण सिंह यादव, पीड़ित किसान तिजालपुर गांव।