क्षेत्र में तेज़ हवा के हुई 1 घंटे बारिश, बिजली गुल
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
मध्यप्रदेश में ओले बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है। जिससे क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर लगभग साढ़े पांच बजे अचानक काली घटा छाने से अंधेरा हो गया। और तेज़ हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। यह बारिश एक घंटे तक रुक-रुककर होती रही। तेज़ हवा की वजह से बिजली सप्लाई भी बंद हो गई। और शुक्रवार को स्थानीय हाट बाजार होने के चलते कई गांवों के ग्रामीण सब्ज़ी सहित अन्य सामग्री लेने सलामतपुर आते हैं। बारिश होने की वजह से ग्रामीण परेशान होते देखे गए। वहीं बारिश होने से किसानों के चेहरे और मुस्कान आ गई है। क्योंकि मूंग की फसल बारिश के पानी से बेहतर हो जाएगी।तहसील क्षेत्र सहित दीवानगंज, सुनारी, रातातलाई, बेरखेड़ी चौराहा, रतनपुर, कटसारी, बागोद, शाहपुर, मेढ़की, भरतीपुर, गाडरखेड़ी, कचनारिया, सोजना गांव सहित अन्य क्षेत्र में कई किसानों ने इस बार गेहूं की फसल के बाद मूंग की फसल की बोवनी कर दी है। मौसम में आए दिन हो रहे बदलाव के चलते लगभग हर सप्ताह ही एक से दो दिन बादल छा रहे हैं। और बारिश भी हो रही है। वहीं कृषि विज्ञान केंद्र नकतरा के प्रभारी डॉ स्वप्निल दुबे के अनुसार अंचल में लगभग हर दूसरे और तीसरे दिन मौसम में बदलाव हो रहा है।