मेंटेनेंस के चलते आज 8 घंटे बंद रहेगी सलामतपुर दीवानगंज की विद्युत सप्लाई
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
आज रविवार को 132 केवी सबस्टेशन आमखेड़ा एवं 33 केवी दीवानगंज लाईन में मेंटेनेंस के चलते सलामतपुर टाउन और आसपास क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। सलामतपुर सांची विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 132 केवी आमखेडा एवं 33 केवी दीवानगंज लाईन का मेंटेनेंस किया जाएगा। जिसके कारण सांची, मेढ़की, मुड़ियाखेड़ा, सलामतपुर, रातातलाई, ढकना चपना, दीवानगंज, अम्बाड़ी, बेरखेड़ी चौराहा की भी सप्लाई रविवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 4 बजे तक आठ घंटों के लिए बंद रहेगी। जिसकी वजह से सलामतपर डीसी अंतर्गत सभी फीडर की सप्लाई बंद रहेगी। इससे सांची, सलामतपुर कस्बे, दीवानगंज, मेढ़की, आमखेड़ा, कुलहाड़िया, बेरखेड़ी चौराहा, मुक्तापुर, रातातलाई, सोजना, गाडरखेड़ी सहित सम्पूर्ण क्षेत्रों की सप्लाई बाधित रहेगी। वहीं जेई मनीष कुमार श्रीवास्तव ने सभी उपभोक्ताओं को समय से पूर्व अपने आवश्यक कार्य पूर्ण करने की अपील की है।