-थाना प्रभारी सहित स्टॉफ ने हेड कांस्टेबल का मुंह मीठा कराकर दी बधाई

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

थाने में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर पदस्थ हेत सिंह मीणा के पुत्र कुलदीप मीणा ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई की कक्षा दसवीं में 96.6 प्रतिशत अंक हासिल कर नाम रोशन किया है। सलामतपुर थाने में थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी सहित स्टॉफ ने हेड कॉन्स्टेबल हेत सिंह मीणा के पुत्र कुलदीप मीणा निवासी विदिशा पूरनपुरा क्षेत्र की सफलता पर पिता का मिठाई खिलाकर और हार फूल से स्वागत कर बधाई दी। वहीं सीबीएसई कक्षा दसवीं में 96.6 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी कुलदीप मीणा ने बताया कि परीक्षा में सफलता के लिए पढ़ाई में अनुशासन बहुत जरूरी है। कुलदीप के मुताबिक शुरुआती दिनों में उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था। लेकिन दोस्तों को पढ़ता देख उन्होंने पढ़ाई शुरू की और फिर पढ़ने की आदत लग गई। में पहले एक-दो घंटे पढ़ता था और फिर 5 से 6 घंटे तक पढ़ना शुरू किया। परीक्षा से पहले यह समय भी घटा दिया था। इस दौरान अधिक से अधिक सैंपल पेपर हल किए और रिवीजन किया। इसी का परिणाम रहा की परीक्षा में उम्मीद से काफी अच्छा परिणाम आया।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM