अदनान खान भोपाल। IND28.COM

सीहोर के दिग्वाड़ गांव में 80 साल की महिला के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने जांच पूरी कर ली है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने बताया कि 3-4 जनवरी की रात को फरियादी रामद्वार यदुवंशी ने अपनी वृध्द मां बलिया बाई (75) निवासी दिगवाड़ के गुम होने की रिपोर्ट थाने पर की थी।जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वृद्ध महिला बलिया बाई को साथ ले जाते हुए देखा था। महिला की तलाश के लिए तीन थानों की पुलिस टीमें गठित की गई थी। पुलिस टीमों द्वारा पांच दिन तक लगातार अथक प्रयास कर घटना की गुत्थी को सुलझानें में सफलता प्राप्त की है। गुमशुदा बलिया बाई (75) की तलाश के दौरान 03 जनवरी के CCTV फुटेज से प्राप्त समय के आधार पर तकनीकी डाटा संकलित कर एवं अन्य स्थानों के CCTV फुटेज तलाश कर सभी संभावित स्थानों पर वृध्द महिला की तलाश हेतु तीन थानों की टीमें गठित की गई थी। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी अध्ययन से बाबरी घाट तरफ महिला को ले जाने के साक्ष्य पाए गए थे।पुलिस टीमों द्वारा नर्मदा नदी के किनारों व पानी में लगातार चार दिन तक सर्चिंग कर वृद्ध महिला बलिया बाई का शव नर्मदा नदी में रस्से से बंधा होना व एंकर बंधा होना पाया जांच टीमों व्दारा तकनीकी अध्ययन व साक्ष्यों से यह पाया गया था कि घटना में मृतक महिला के गहनों के लालच में ही घटना को अंजाम दिया गया है व महिला के किसी परिजन का घटना में शामिल होना संभावित है। बलिया बाई की बहन ललताबाई का पोता धर्मेंद्र यदुवंशी उसे वहां मिला था। गहनों के लालच में आरोपी धर्मेंद्र ने अपने गांव के साथियों दिलीप यदुवंशी, नीलेश यदुवंशी के साथ मिलकर रात में बलिया बाई के घर में घुसना एवं वृद्ध महिला की हत्या करना स्वीकार किया एवं गहने निकालकर शव को हेंगर में रस्से से बांधकर नर्मदा नदी बाबरी घाट में बीच नदी में फेंका।

 

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM