अदनान खान एडिटर इन चीफ। IND28.COM

आंखों में मिर्ची डालकर लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। रेहटी पुलिस ने लूट के आरोपी गिरफ्तार कर लूटे गए नगदी और बाइक भी जब्त कर ली है। जानकारी के अनुसार, 9 जनवरी को पवन विश्वकर्मा निवासी नीलबड़ थाना इच्छावर जिला सीहोर ने रिपोर्ट किया कि में स्पदंना स्फूर्ती माइक्रोफाइनेंस कंपनी नसरुल्लागंज में क्रेडिट असिस्टेंट के पद पर काम करता हूं। मैं सलकनपुर, नकटीतलाई से समूह के पैसे रिकवरी करके अपनी मोटर साइकिल से रेहटी से नसरुल्लागंज जा रहा था कि कलवाना नहर के आगे मोड पर एक मोटर साईकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी आंखों मे मिर्ची डाल कर बैग सहित बैग में रखे 48,530 रुपए लूट कर ले गए।मामले की गंभीरता को देखते हुए रेहटी थाना प्रभारी निरीक्षक गोपिंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी हेतु रेहटी पुलिस की टीम गठित की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि संदेही गणेश भिलाला ग्राम नकटीतलाई मे घूम रहा है। संदेही गणेश भिलाला को दबिश देकर पकड़ा पूछताछ पर घटना दिनांक को अपने साथी नितिन चौबे निवासी वाया एवं अजय काकोडिया निवासी नकटीतलाई के साथ मिलकर प्लानिंग करके स्पदंना स्फूर्ती माइक्रोफाइनेंस कंपनी नसरुल्लागंज के क्रेडिट असिस्टेंट के साथ लूट की वारदात करना बताया।

 

बाद अन्य आरोपी नितिन चौबे एवं अजय काकोडिया को दबिश देकर पकड़े गए। जिनसे पूछताछ की गई जो दिनांक को लूट कराना स्वीकार किया। पूछताछ पर आरोपी नितिन चौबे एवं गणेश भिलाला द्वारा 5 दिसंबर नहर के पास चारुंआ रोड पर एक ओर चोरी की घटना करना बताया । लूटे गए कुल 48,530 रुपए एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल भी जब्त की गई। तीनों आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जाकर पूछताछ जा रही है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ। IND28.COM