वेयर हाउस से गेहूं चोरी करने वाले तीन आरोपी पकड़ाए,गूगल मेप से वेयर हाउस की लोकेशन करते थे ट्रैस
अदनान खान एडिटर इन चीफ। IND28.COM
अहमदपुर पुलिस ने वेयर हाउस से चोरी गए गेहूं को बरामद कर 3 आरोपियों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।थाना प्रभारी अहमदपुर उपनिरीक्षक कौशलेन्द्र सिह बघेल ने आरोपियों के पास से गेहूं की 64 बोरी बरामद की है।आरोपी विकास उर्फ बंटी निवासी ग्राम खोकरिया, देवास, शेरसिंह उर्फ शेरू निवासी ग्राम पीपलिया देवास, अंकित वर्मा पिता राजेश वर्मा निवासी सनसिटी न्यू कंचनपुर जबलपुर ने ग्राम पाडल्या वेयर हाउस में चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपियों ने वेयर हाउस से चोरी किया 85 बोरी गेहूं में से 64 बोरी शेर सिंह उर्फ शेरू के घर पर रखना और बाकी फुटकर बेचना स्वीकारा है।आरोपियों ने बताया कि गूगल मेप से वेयर हाउस लोकेशन ट्रैस कर सुनसान स्थान पर बने वेयर हाउस जिन पर चौकीदार एवं सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था नहीं होती थी। रैकी कर उन्हें निशाना बनाते थे।