सत्येंद्र जोशी रायसेन। IND28.COM

वन परिक्षेत्र चिलवाहा के तहत ग्राम उमरई बहरा में आज सुल्तानपुर वन विभाग से पहुंचे डिप्टी रेंजर और वंरक्षकों ने टपरिया बनकर रह रही महिला से मारपीट की। गंभीर हालत में महिला ने वन अमले के खिलाफ कार्रवाई करने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।जानकारी है कि कई वर्षों से आदिवासी बंजारा जाति की महिला अपने पति के साथ खेती कर टपरिया बनकर रह रही है। वन विभाग के लोग उससे राशि वसूलते हैं। इसी के तहत आज भी उन्होंने राशि की मांग की। राशि नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की। महिला ने अपने पति शमा बंजारा के साथ जाकर थाने में रिपोर्ट कराई है रिपोर्ट में कहां है कि आज किशनलाल निवासी महलपुर पाठा तहसील रायसेन जिला रायसेन मध्यप्रदेश का हूं, खेत पर पनी टपारिया पर दिनांक 29.9.2023 को सुबह 9 बजे में मेरी पत्नि पप्पी वाई एवं लखन आदिवासी खाना खा रहे थे, खाना खाते में रविशंकर सेंगर डिप्टी रेंजर, हेमराज विश्वकर्मा नाकेदार एंव उइके डिप्टी रेंजर व 10-12 अन्य लोग आए मेरे को वोले कि तेरे को कहा था जमीन करना है तो रुपए देना पड़ेगा। मेने कहा हम गरीब हैं कहाँ से लाएं इस पर रविशंकर सेंगर डिप्टी रेंजर ने मेरी पत्नि पप्पी बाई को डंडों से मारा और जमीन पर पटक कर कमर दोनों पैरों की पिडली व जांघो पर डंडे मारे, मेरे को डडी से बुरी तरह से मारा इससे मेरा बायें पैर में तथा हाथ व पीठ पर चोटें आयीं तथा आंख के उपर भी लगी तथा लखन आदिवासी को बुरी तरह से उसके हाथ व पीठ व जाधो पर बुरी तरह से मारा और सभी लोगों ने पकड़कर गाडी में बैठा कर डाक्टर के पास ले गये और दादा गिरी के साथ हमारा हाथ पकड़कर कागज़ों पर अंगूठा लगवाये, जब कि  लखन हस्ताक्षर करते हैं और रविशकर सेंगर व उइके साहब डिप्टीरेजर एंव हेमराज विश्वकर्मा ने हमारे ऊपर केस बना दिया। सरपंच साहब ने मुचलका पर छुड़ाया। रविशंकर सेंगर व हेमराज व उइके साहय डिप्टी रेंजर ने कहा कि जमीन करोगे तो पैसा देना होगा। ऐसे ही जमीन जोती तो अभी तो तुम्हे कम मारा है। हाल से बेहाल कम करा हैं बाद में अधिक करेंगे। जो तुमसे बने करते रहना।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM