बालमपुर में 15 दिन के अंदर दूसरी बार लगी चाय नाश्ता एवं किराना दुकान में आग
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
बालमपुर में एक चाय नाश्ता एवं किराना दुकान में 15 दिन के अंदर दूसरी बार आग लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक नरेश प्रजापति ने बताया कि उसकी दुकान में रात के 1:00 बजे के लगभग कोई अज्ञात आरोपियों द्वारा आग लगा दी गई। जिससे दुकान का सारा सामान जल गया। वहीं उन्होंने बताया कि 15 दिन पहले भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था। और उसकी दुकान में आग लगा दी थी। जिस दुकान का सारा सामान जल गया था। उसने दोबारा सामान दुकान में भरा तो एक बार फिर दुकान में आग लगाने की घटना हो गई। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत की है। मौके पर पहुंची सूखी सेवानिया पुलिस मामले की जांच में जुटी है।