पत्नी ने पति से पूछा काम पर क्यों नही गए, पत्नी के इतना कहने ही पति ने गुस्से में कर दी डंडे से पिटाई
-बीच बचाव करने आई मां तो कर दी उसकी भी डंडे से पिटाई
-पत्नी गंभीर हालत में विदिशा रेफर, पुलिस ने किया मामला दर्ज
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
कभी कभी ज़रा ज़रा सी बात भी लड़ाई झगड़े का बड़ा कारण बन जाती है। ऐसा ही एक मामला सलामतपुर थाना क्षेत्र के बेसर कालोनी गांव में सामने आया है जहां पर सिर्फ पत्नी का पति से इतना पूछना कि काम पर क्यों नही गए पति को नागवार गुज़रा की उसने गाली गलौच करते हुए पत्नी निकिता बाई की डंडे से जमकर पिटाई कर दी। आरोपी की मां बचाने आई तो लड़के ने मां को भी डंडे से मारा। पत्नी के बाएं पैर सहित अन्य जगह गंभीर चोट आ गईं। और मां के भी पैर में चोट आई है। पत्नी निकिता बाई को 108 की मदद से सांची सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद विदिशा के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं सलामतपुर पुलिस ने आरोपी दीपक अहिरवार पिता बैजनाथ अहिरवार निवासी बेसर कालोनी पर उसकी ही मां फरियादी ममता बाई पत्नी बैजनाथ अहिरवार की रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 506 आईसीपीसी का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
इनका कहना है।
ज़रा सी बात पर बेसर कालोनी गांव में एक युवक दीपक अहिरवार ने अपनी ही पत्नी निकिता बाई व मां ममता बाई से गाली गलौच करते हुए डंडे से पिटाई कर दी। निकिता और ममता बाई के चोटें आई हैं। आरोपी की पत्नी निकिता को विदिशा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं फरियादी ममता बाई की रिपोर्ट पर उसके ही पुत्र दीपक अहिरवार के खिलाफ मामला दर्जकर जांच में लिया है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।