-GRP भोपाल को मिली बड़ी सफलता, आरोपी को न्यायालय में किया पेश

अदनान खान भोपाल। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

जीआरपी भोपाल ने एक ऐसे फरार स्थाई वारंटी को हरियाणा से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जो 9 साल से 15 स्थाई वारंट के मामले में फरार चल रहा था। यह आरोपी सांसी गैंग का सदस्य भी है। इस पूरी कार्रवाई को रेल इकाई भोपाल स्थायी वारंट की तामिली के विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल मुगाखी डेका के कुशल मार्गदर्शन में बिटटू शर्मा उप पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी निरीक्षक जहीर खान के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर अंजाम दिया गया है। गौरतलब है कि हरियाणा के सांसी गैंग के वारंटियो कि तलाश जीआरपी भोपाल को काफी समय से थी। वारंटी वेदप्रकाश पिता स्व. ईश्वर जाति सांसी उम्र लगभग 48 साल निवासी ग्राम धमतान साहिब थाना गढी जिला जिन्द हरियाणा के 09 साल पुराने वारंट (जिसके 15 स्थायी वारंट जिसमे 13 जीआरपी थाना भोपाल एवं 02 जीआरपी थाना इटारसी) तामिली हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे। मुखबिर द्वारा जीआरपी भोपाल को वारंटी वेदप्रकाश की उसके गांव में ही होने की जानकारी मिली। तो तत्काल जीआरपी टीम ने वेदप्रकाश के गांव धमतान साहिब जिला जिन्द हरियाणा पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से वारंटी के घर दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त वारंटी हरियाणा की सांसी गैंग का सदस्य है। जिसकी तलाश जीआरपी पुलिस काफी समय से कर रही थी। वारंटी को समयावधि के अंदर ही भोपाल के न्यायलय में पेश किया गया है।

इस कार्रवाई को अंजाम देने में सराहनीय भूमिका----स्थायी वारंट तामिली में निरीक्षक जहीर खान, उपनिरीक्षक श्वेता सोमकुंवर, प्रधान आरक्षक संजय धाकड़, आरक्षक सचित जाट, आरक्षक यतेन्द्र गुर्जर थाना जीआरपी भोपाल की सराहनीय भूमिका रही है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र