अजाक्स संघ ने 11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
अदनान खान रायसेन। IND28.COM
रविवार को रायसेन शहर के सांची मार्ग पर स्थित तहसील कार्यालय में अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी अजाक्स संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार अजय प्रताप पटेल को 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
यह है मांगे
1. म.प्र. के स्पेशल कॉसिल एवं सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता मनोज गोरकेला द्वारा बनाए गए नवीन पदोन्नति को शीघ्र लागू कराना।
2. बैकलॉक के रिक्त पदों की पूर्ती कराना।
3. आउटसोर्सिंग प्रथा बंद करने एवं यदि अपरिहार्य स्थिति में लागू करना आवश्यक हो तो इसमें आरक्षण लागू किया जाए।
4. अनूसूचित जाति जनजाति वर्ग के कर्मचारियों को समय पर छात्रवृत्ति दी जाए।
5. म.प्र. के लोक सेवकों के हितो के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था शीघ्र लागू की जाए।
6. चिकित्सा शिक्षा विभाग मे चिकित्सा महाविद्यालयों का स्वशासीकरण कर विषयवार एवं कॉलेजवार एकल पोस्ट समाप्त की जाए।
7. चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पद नियमित पद स्थापना के द्वारा भरे।
8. सरकार द्वारा जिन उद्योगों के लिए सब्सिडी दी जा रही है। उसमें आरक्षण अधिनियम लागू किया जाए।
9. जहां पर मंदिरों में शासकीय पैसा खर्च किया जा रहा है। वहां पर अनुसूचित जाति जनजाति को जनसंख्या के आधार पर नियुक्ति किया जाए।
10. उच्च न्यायालय में शासकीय अधिवक्ताओं में आरक्षण लागू किया जाए।
11. जिला कोर्ट में शासकीय अधिवक्ताओं और नोटरी में आरक्षण लागू किया जाए।