सलामतपुर रेलवे ओवरब्रिज पर ट्रक खराब होने से भोपाल विदिशा हाईवे पर लगा 1 किलोमीटर लंबा जाम
-आधे घंटे तक लगा रहा जाम, इस दौरान परेशान होते रहे वाहन चालक
-सलामतपुर पुलिस ने रोड से ट्रक हटवाकर खुलवाया जाम
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM
भोपाल विदिशा हाइवे रोड के सलामतपुर रेलवे ओवरब्रिज पर सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे एक ट्रक जो रैक पॉइंट से वेयरहाउस गेंहूँ लेने जा रहा था खराब हो गया। ट्रक पुल पर चढ़ते समय खराब होने के कारण रोड के दोनों और एक-एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिससे रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। यह जाम आधे घंटें से ऊपर तक लगा रहा। इस दौरान वाहन चालक परेशान होते रहे। सूचना मिलते ही मौके पर सलामतपुर पुलिस ने पहुंचकर काफी जद्दोजहद के बाद खराब हुए ट्रक को रोड के बीच से हटवाया और एक एक तरफ़ लाइन के वाहनों को निकलवाया। पूरी तरह से जाम को खुलने में लगभग एक घंटे का समय लग गया। जाम के दौरान भोपाल से विदिशा और विदिशा से भोपाल की और जा रहे यात्री परेशान होते रहे। यहां यात्री पीने के पानी की तलाश करते नजर आए। सलामतपुर थाना प्रभारी देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि भोपाल विदिशा हाइवे के रेलवे ओवरब्रिज पर एक ट्रक जो रैक पॉइंट से गेंहूँ भरने वेयरहाउस जा रहा था वह सोमवार दोपहर लगभग एक बजे के लगभग खराब हो गया। जिससे हाइवे के दोनों और लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही तत्काल मोके पर पहुंचकर खराब ट्रक को रोड से हटवाकर एक तरफ किया और जाम खुलवाया। गौरतलब है कि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर पिछले दो वर्षों से सड़क के साइडों पर पेचवर्क नही किया गया है।जिसकी वजह से आए दिन ट्रकों व बसों का पहिये सड़क के नीचे उतर जाते हैं। और कई बार इनके खराब होने से जाम की स्तिथि बन जाती है। जबकि भदभदा रोड पर टोल टैक्स भी लगा हुआ है। जिसमें कमर्शियल वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाता है। उसके बाद भी भानपुर भोपाल से लेकर सलामतपुर त्रिमूर्ति चौराहे के लगभग 35 किलोमीटर लंबे मार्ग पर सड़क के दोनों साइडों पर पेंचवर्क नही किया गया है। शासन प्रशासन को शीघ्र ही इस हाइवे का पेंचवर्क कराना चाहिए।