डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM
संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती पर सलामतपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ क्रमांक 28 में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पों माला अर्पित कर कोटि कोटि नमन किया। इस दौरान एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रोहित यादव ने कहा कि सरकार ने आदेश जारी कर अंबेडकर की जन्मस्थली को तीर्थ दर्शन योजना में शामिल कर लिया है। महू के अलावा अंबेडकर की दीक्षा भूमि अंबेडकर ग्रंथालय एवं शोध केंद्र नागपुर, परिनिर्वाण भूमि अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक दिल्ली, चैत्य भूमि अंबेडकर स्मारक इंदुमिल कंपाउंड मुंबई और संत रविदास मंदिर वाराणसी को पंचतीर्थ नाम दिया गया है। पंचतीर्थ को मुख्यमंत्री तीर्थ योजना में भी शामिल किया गया है।कार्यक्रम में रोहित यादव एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, पोलिंग बूथ अध्यक्ष राजेश लोधी, रुपेश यादव जिला सोशल मीडिया वारियर्स, भाजयुमो नगर अध्यक्ष दीपक मीणा, संतोष यादव, सोनू सेन, अभिषेक मालवीय, एवं अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।