सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। IND28.COM
शुक्रवार को ग्राम गुदावल के पास प्राचीन कंकाली मंदिर के पास स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर विश्वकर्मा जयंती धूम धाम से मनाई गई। नर्मदा प्रसाद विश्वकर्मा मूडला बालों ने बताया की भगवान विश्वकर्मा इस ब्रह्मांड के रचियता है। ब्रह्मा जी के कहने पर ही विश्वकर्मा जी ने दुनिया की रचना की, ये बाते विश्वकर्मा मंदिर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कही।भगवान विश्वकर्मा की पूजा से व्यापार में आने वाली सभी कठिनाईयां होती है दूर।उल्लेखनीय है की विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर पूरे विधिविधान के साथ विश्वकर्मा समाज के पुरुष एवं महिलाओं ने पूजा अर्चना की। प्रेम नारायण दादा भाई ओर नर्मदा प्रसाद विश्वकर्मा ने मुख्य यजमान के रूप में पूजा अर्चना की। पंडित संतोष शर्मा ने पूजन विधि संपन्न करवाई। समाज के सभी लोगों ने कहा की भगवान विश्वकर्मा की पूजा से व्यापार में आने वाली सभी कठिनाई दूर हो जाती है एवं मनुष्य का जीवन धन और संपदा से भर जाता है। स्मरण रहे की विश्वकर्मा समाज द्वारा प्रतिवर्ष विश्वकर्मा जयंती धूम धाम से मनाई जाती है। इस वर्ष भी समाज के दर्जनों पुरुष एवं महिलाओं ने विश्वकर्मा जयंती पर पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया। इस दौरान समाज को राष्ट्र की उन्नति में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर नर्मदा प्रसाद विश्वकर्मा, नर्मदी बाई विश्वकर्मा, प्रेमनाराय विश्वकर्मा सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
 
न्यूज़ सोर्स : IND28.COM