जनशिक्षा केंद्र सांचेत में हुआ शैक्षिण संवाद उन्मुखीकरण कार्यक्रम
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
जनशिक्षा केंद्र सांचेत में शैक्षिक संवाद उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जन शिक्षा केंद्र सांचेत अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला सांचेत में शैक्षिक संवाद उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत आने वाली वाली प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के कक्षा 1,2 एवं 6,7,8 पढाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए।शैक्षिक संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ जन शिक्षा केंद्र प्रभारी करण सिंह राठौरिया, जन शिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया एवं दीपक शाक्या, सह सहजकर्ता रोहित नागोत्रा एवं राजेंद्र बघेल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पूजा अर्चना कर किया गया
शैक्षिक संवाद कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य करण सिंह राठौरिया ने कहा कि आप सभी को गंभीरता से इस प्रशिक्षण में सहभागिता करना है साथ ही नवीन अनुभव लेकर अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों को बेहतर सिखाना है।सहज कर्ता रघुवीर सिंह भदौरिया द्वारा उपस्थित सभी साथियों से गत शैक्षिक संवाद के अनुभवों को लेकर अपने विद्यालयों में किए गए नवाचार पर शिक्षक साथियों से अपने-अपने अनुभव सदन में शेयर कराये,इसके उपरांत आज के शैक्षिक संवाद कार्यक्रम की विषय वस्तु को विस्तार से रखा।दीपक शाक्या द्वारा यू-डाइस की समस्त प्रोफाइल, वीर गाथा प्रोजेक्ट, स्विफ्ट चैट,नैस की प्रगति, एवं अन्य टेक्निकल बिंदुओं पर चर्चा कर निराकरण किया।सह सहज कर्ता माध्यमिक विभाग रोहित नागोत्रा ने स्मार्ट क्लास के तहत "कक्षा में प्रत्येक विद्यार्थी को चिंतन करने एवं अपनी बात रखने के समान अवसर देने के सभी बिंदुओं को नोट करा कर विस्तार से समझाया एवं उपस्थित साथियों से सहभागिता कराई। प्राथमिक विभाग में सह सहज कर्ता राजेंद्र बघेल द्वारा तोता एवं कौआ की कहानी की गतिविधि कराकर सभी को रिफ्रेश किया तत्पश्चात आवधिक आकलन ट्रेकर अपडेट पर विस्तार से चर्चा कर सभी की सहभागिता कराई।शैक्षिक संवाद की मोनिटरिंग के लिए विकासखंड सांची से बीएसी प्रदीप कुमार उपस्थित हुए।अंत में उपस्थित साथियों के समूह बनाकर गतिविधियां कराकर फीडबैक फॉर्म भरवाकर शैक्षिक संवाद कार्यक्रम का समापन किया गया।