अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

कृषक सेवा सहकारी संस्था सलामतपुर की वार्षिक आम सभा की बैठक बुधवार को संस्था कार्यालय में आयोजित की गई। जो पूर्ण रूप से सफल रही। आमसभा में सहकारी संस्था प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी ने संस्था का वार्षिक लेखा जोखा किसानों के सामने प्रस्तुत किया। इस बैठक में संस्था का समस्त स्टॉफ व कई गांव के अंशधारी सदस्य भी मौजूद रहे। इस बैठक में सहकारी संस्था सांची के प्रबंधक नरेश राजपूत, पगनेश्वर के प्रबंधक नवल सिंह मेहरा, दीवानगंज समिति के प्रबंधक देवेन्द्र सिंह मीणा, अरविंद पाठक, हिम्मत सिंह, लक्ष्मण सिंह, कमल किशोर दुबे, चंद्रकांत पिशवे, कैलाश यादव, कमल सिंह, मनोज बघेल, महेंद्र अहिरवार, राजेश लोधी सहित अन्य गांवों के कृषक उपस्थित रहे। वहीं आम सभा में आए क्षेत्र के किसानों ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सलामतपुर सहकारी संस्था प्रबंधक कुंवर सिंह के प्रयासों के चलते हमेशा ही रायसेन जिले में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित होती रही है। और संस्था सदैव किसानों का सहयोग करती है। अभी पिछले वर्ष भी सलामतपुर समिति प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी को रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे ने जिले में ऋण वसूली में नम्बर दो पर आने के लिए प्रबंधक का सम्मान किया था।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM