-सांची थाना क्षेत्र के मगधम रिसोर्ट का मामला

अदनान खान सांची रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

रायसेन जिले के सांची थाना क्षेत्र के मगधम रिसोर्ट में आयोजित शादी समारोह के महिला संगीत में मंच पर डांस करते करते ही एक युवती की जान चली गई। वह अपनी कजिन सिस्टर की शादी में इंदौर से विदिशा आई थी। शनिवार रात यह हादसा हुआ। इसका वीडियो रविवार को सामने आया है। 

आशंका है कि डांस करते समय ही उसे हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी स्टेज पर ही गिरकर मौत हो गई। युवती की पहचान परिणीता जैन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शादी में महिला संगीत कार्यक्रम में डांस करते हुए अचानक से वह गिर पड़ी। पहले तो लोगों को कुछ समय नहीं आया, जब कुछ देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो तत्काल मौजूद लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।वहीं इस मामले में सांची थाना पुलिस का कहना है कि इस संबंध में अभी कोई भी जानकारी नहीं है क्योंकि जैसे ही लड़की स्टेज पर गिरी थी परिजनों से विदिशा ले गए होंगे।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28