अदनान खान रायसेन। IND28.COM

शुक्रवार को शहर के सांची मार्ग पर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचकर पेंशनर्स एसोसिएशन जिला रायसेन द्वारा 8 सूत्री मांगों को लेकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पेंशनरों ने बताया कि शासन द्वारा निरंतर उपेक्षा के कारण प्रदेश के लगभग 4 लाख 50 हजार पेंशनरों और उनका परिवार वर्तमान में आर्थिक कठिनाइयों में जीवन निर्वाह कर रहा है। पेंशनरों द्वारा बार-बार अपनी मांगों के निराकरण के लिए निवेदन करने के उपरांत भी उनकी समस्याओं पर शासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिसकी वजह से पेंशनर्स वर्ग में आक्रोश एवं असंतोष व्याप्त है।

 

यह है प्रमुख समस्याएं

1. कर्मचारियों के समान पेंशनरों को भी महंगाई राहत उसी समय दी जाए तत्संबंधी आदेश शीघ्र जारी किया जाए।

2. सातवें वेतनमान में 01 01 2016 से 31 03 2018 तक 27 माह का एरियर महंगाई भत्ता शीघ्र भुगतान किया जाए।

3. छठवें वेतनमान की अनुशंसा के अनुरूप 32 माह का एरिया पेंशनरों को दिया जाए।

4. पेंशनरों की चिकित्सा क्षतिपूर्ति भत्ता रु 1000 प्रतिमाह

दिया जाए।

5. वर्तमान व्यवस्था 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 20% पेंशनरों की बड़ी हुई दर से पेंशन को 70 वर्ष की आयु पात्रता दी जाए। में

6. वरिष्ठ नागरिक पेंशन के लिए कल्याणक कोस्ट का गठन किया जाए।

7. 50 हजार ऐक्सगशिया किया जाए।

8. पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाए धारा 496 को विलुप्त किया जाए।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM