अदनान खान सांची रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में सांची में इक्वेशंस के माध्यम से बच्चों ने प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसमें सांची के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग बनाई तथा चित्रकला के माध्यम से पर्यटन स्थल में बाल संरक्षण का संदेश दिया एवं बाल अनुकूल पर्यटन स्थल बनाने के लिए संदेश दिया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार नियति साहू के द्वारा किया गया। और उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों के साथ परिचर्चा भी की। जिसमें बच्चों ने बताया कि सांची में बच्चों के लिए पार्क नहीं है, बच्चों और युवाओं के लिए पुस्तकालय नहीं है, खेल का मैदान नहीं होने से खेल नहीं पाते हैं, शाम को स्तूप रोड पर अंधेरा रहता है। तहसीलदार नियति साहू ने बच्चों की सुरक्षा के लिए चर्चा की। इस दौरान सांची पुलिस थाना के थाना प्रभारी मानसिंह चौधरी ने बच्चों से कहा - बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या आए तो वह पुलिस से निःसंकोच होकर संपर्क करें।महिला एवं बाल विकास विभाग से डीसीपीयू संध्या ने बच्चों को बाल अधिकार के बारे में बताया और बाल योजनाओं के संदर्भ में चर्चा हुई।इक्वेशन से सूरजभान सिंह ठाकुर ने संस्था का परिचय देते हुए कहा कि संस्था पर्यटन स्थल को टिकाऊ और न्याय संगत बनाने के लिए कार्यरत है। इसमें पर्यटन स्थल में बाल संरक्षण के संदर्भ में कार्य करती है।कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद अमित जोशी उपस्थित रहे। और पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बलराम मालवीय और इक्वेशन से विनोद थूल, सोनम ठाकुर, खिलान सिंह, सुहानी शर्मा एवं चाइल्ड क्लब के बच्चें शामिल थे।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM