अदनान खान सलामतपुर रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM

काफी समय से भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे के सलामतपुर क्षेत्र में ठंडे पानी के लिए प्याऊ की कमी लोगों को खल रही थी। जबकि यहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री बसें, चार पहिया वाहन व मोटरसाइकिल से सैंकड़ों लोग निकलते हैं। जिन्हें इस भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। और तो और शुक्रवार को हाट बाजार के दिन भी लगभग चालीस से पचास गांवों से ग्रामीण सब्ज़ी लेने कस्बे में आते हैं। उन लोगों को भी पीने का ठंडा पानी आसानी के साथ नही मिलता है। इसकी जानकारी जैसे ही थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह को मिली तो उन्होंने तत्काल स्वयं के खर्चे पर थाना परिसर के बाहर तीन शेड लगवाकर ठंडे पानी के लिए मटके रखवाए ताकि इस भीषण गर्मी में यात्रियों, राहगीरों व आसपास गांवों से आए ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए परेशान ना होना पड़े और आसानी के साथ पानी मिल जाए। प्याऊ के शुभारंभ के दौरान थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह, प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, पायलेट हेमराज मौजूद रहे। वहीं जब मंगलवार को विदिशा से परिवार के साथ भोपाल जा वैभव रघुवंशी को प्यास लगी तो वह थाने के बाहर प्याऊ पर रुके और ठंडा पानी पीकर सलामतपुर पुलिस की काफी सराहना की और कहा कि भोपाल विदिशा हाइवे के रास्ते में कहीं भी ठंडे पीने के पानी का प्याऊ नही है। जिसकी वजह से राहगीरों को इस भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ रहा था। अब यहां पर प्याऊ बन गया है। जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि उन्होंने प्याऊ लगाने के साथ ही जानवरों के लिए भी 2 सीमेंट की टंकी पानी भरवाकर रखवाई हैं। ताकि जानवरों को भी गर्मी के मौसम में आसानी के साथ पीने का पानी मिल जाए।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान प्रधान संपादक IND28.COM