सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांचेत में उच्च पद प्रभार में आए हुए सभी नवागत लेक्चर साथी नीरज गौर, संजीव जैन, ईश्वरलाल चिरामन, महेश प्रसाद कीर, सारिका त्रिपाठी, सारिका सिंघई का शाला परिवार द्वारा हारमाला एवं स्मृति चिन्ह के साथ दाल-बाटी-चूरमा के लड्डू का भोज देकर आत्मीय स्वागत-सम्मान किया। सम्मान करने वालों में प्राचार्य करनसिंह राठौरिया, जन शिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया, दीपक शाक्या, लेक्चरर वीरेंद्र राठौरिया, दीपक शर्मा, मंजू रैकवार, सत्य प्रकाश तिवारी, विकास खत्री, नीलेश नामदेव,गोविंद सिंह ठाकुर योगेश रैकवार सहित समस्त शाला परिवार शामिल हुआ।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र