विकास हार्ट केयर यूनिट भोपाल द्वारा रायसेन में हृदय एवं मधुमेह रोग का विशाल शिविर आज
रायसेन से अदनान खान। IND28.COM
विकास हार्ट केयर यूनिट भोपाल द्वारा आज रविवार को रायसेन के जनसेवा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विशाल शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में हृदय एवं मधुमेह रोग संबंधी मरीज़ों का उपचार डॉ. विकास चतुर्वेदी हृदय रोग विशेषज्ञ भोपाल द्वारा किया जाएगा। डॉ विकास चतुर्वेदी एमबीबीएस, एमडी (मेडिसिन) डीएम. (कार्डियोलॉजी) इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट पूर्व विभागाध्यक्ष कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट, बीएमएचआरसी भोपाल दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जनसेवा हॉस्पिटल रायसेन में हृदय व मधुमेह की बीमारियों से संबंधित मरीज़ों का उपचार करेंगे।
ऐसे मरीज़ कर सकते हैं संपर्क---
सीने में दर्द, जल्दी थकान होना, भूख कम या ज्यादा लगना,अनियमित डायबटीज होना, घबराहट होना, पसीना आना,खून की कमी,दिल की धडकन बढ़ना या कम होना, पेसमेकर,चक्कर आना,एंजियोप्लास्टी, ब्लड प्रेशर कम होना या ज्यादा होना, एंजियोग्राफी अगर आपको बी.पी., शुगर, थायराईड एवं मोटापा आदि की समस्या हो तो एक बार अवश्य सम्पर्क करें। मरीज़ों को आयुष्मान योजना एवं मुख्यमंत्री सहायता के तहत इलाज की सुविधा रहेगी। वहीं 850 रुपए की जाँचे शिविर में मात्र 100 रुपए में की जाएंगी।