संभाग स्तर पर ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए 8 बच्चों का हुआ चयन
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
शासकीय उच्चतर माध्यमिक ध्यमिक विद्यालय सलामतपुर के आठ का ताइक्वांडो में संभाग स्तर पर चयन हुआ है। इसके लिए जिला रायसेन में ताइक्वांडो की प्रतियोगिता हुई थी। जिसमें शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय सलामतपुर के छात्र-छात्राओं में भाग लिया था। जिनमें हर्ष श्रीवास्तव,पायल जाटव, मुस्कान मालवीय, आदर्श, सागर राजपूत, विशाल, समीक्षा राजपूत का चयन संभाग स्तर पर हुआ है। इन बच्चों ने 18 अगस्त को रायसेन में संभाग स्तर पर भाग लिया था। बच्चों का संभाग स्तर पर चयन होने से प्रभारी प्राचार्य अक्षय गोयल, आरती मैम, पीटीआई सोनम ठाकुर ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।