सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM 

कस्बा सांचेत में डाक्टर जी सी गौतम के सहयोग से जे के हॉस्पिटल द्वारा शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें में डा. जी सी गौतम ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान अधिकतर बुखार, ब्लड प्रेशर, उल्टी-दस्त आदि बीमारियों से पीड़ित मरीज अपनी जांच कराने व दवा लेने आए। मरीजों की जांच कर रहे चिकित्सक डा. चांदनी ने बताया कि इस समय बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है। इसके अलावा सर्दी का मौसम चल रहा है, जिसमें बीमारियां हावी होने का प्रयास करती हैं। इस मौसम में सफाई का विशेष ध्यान रखें। ताजे भोजन के अलावा पानी उबाल कर सेवन करें। बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें। निशुल्क दवाओं का वितरण भी शिविर में किया गया है। जांच कराने पहुंचे प्रेम सिंह पटेल ने कहा कि यह प्रयास सराहनीय है। योग्य चिकित्सकों के कारण मरीज को जहां सही बीमारी का पता लगता है। इस अवसर पर शिविर में ई सी जी जांच वीपी जांच शुगर जांच निशुल्क की गई। जिसमें 200 से 250 मरीजों ने शिविर का लाभ लिया जिसमे हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया इस मौके पर डॉ, जी सी गौतम हृदय रोग विशेषज्ञ डा, चांदनी, शुभम,सोहेव अली, पप्पू कुमार अदिति खिलारे पूजा उपाध्याय बलवीर लोधी सांचेत से जनपद सदस्य हरीनारायण लोधी, राजू पटेल, महाराज सिंह लोधी, राजू गौतम, टिंकू श्रीवास्तव, दीपक, गौतम, विशाल कुमार आदि उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM