बिलासपुर एक्सप्रेस से बासौदा जाते वक्त पूर्व CM का सलामतपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
गुरुवार को बिलासपुर एक्सप्रेस से बासौदा जाते वक्त विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सलामतपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत किया। शिवराज सिंह चौहान भोपाल से गंजबासौदा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। कार्यक्रम की जानकारी कार्यकर्ताओं को मिलते ही उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले सलामतपुर तथा सांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने के उपरांत उनका ज़ोरदार स्वागत किया। इस दौरान सांची विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, सांची मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।