रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट। IND28.COM

रायसेन जिले की प्रसिद्ध पर्वतारोही अंजना यादव ने एक बार फिर लेह लद्दाख स्थित चांगला पास जिसकी ऊंचाई 17586 फीट हैं और इस जगह का तापमान –27° था पर 26 जनवरी को भारतीय तिरंगा फहराया। लेह लद्दाख की चांगला पास चोटी पर जहां सर्दियों में खडा होना मुश्किल होता है। वहां पर जिले के सरार पंचायत के सेमरी गांव निवासी अंजना यादव ने तिरंगा फहरा दिया है। इनके साथ यात्रा में संतोष यादव भी मौजूद रहे। पहले अंजना खारदुंगला पास की चोटी पर तिरंगा फहराने वाली थी लेकिन खराब मौसम, तूफान बर्फबारी हो जाने के कारण वहां आगे जाने की अनुमती नहीं दी। सरार पंचायत के सेमरी रायसेन मध्य प्रदेश की बेटी अंजना यादव अपने भारतीय तिरंगे के साथ, गंडगी से आजादी, जी2 एमपी का संदेश दिया।गौरतलब है कि अंजना यादव पूर्व में भी कई ऊंची चोटियों पर देश का तिरंगा फहरा चुकी हैं। जिनमें माउंट फ्रेंडशिप पीक 17346 फिट, माउंट यू नाम पीक 20000 फिट, माउंट रेनोक पीक 16023 फिट, माउंट एवरेस्ट बेस कैम्प17598 फिट, माउंट कालापट्टर पीक 18192 फिट, माउंट गोकू पीक 17929 फिट, माउंट पतासु पीक 13800 फिट के साथ ही 19 किलो मीटर गंगा राफ्टिंग ऋषिकेश , ऑल ओवर गेम्स में 17 नेशनल खेल चुकी हैं। कबड्डी खो-खो, ताइक्वांडो, विसवाल आदि में भी खेल चुकी हैं। अंजना यादव ने माउंटट्रेनिंग बेसिक बीएमसी कोर्स हिमालयन इंस्टीट्यूट से किया है जिसके भारत में तीन ही संस्थान है। और दुनिया का सबसे ऊंचा महाद्वीप माउंट एवरेस्ट है उसका वेस कैंप पर भी तिरंगा फहराया है। वह अभी हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन कंपनी के साथ जा रही हैं। और इसके अलावा भी वह रक्तदान, जलसेवा, पर्यावरण आदि में रुचि रखकर विभिन्न कार्य करती रहती हैं। कुछ समय पूर्व ही उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पौधरोपण किया है।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ। IND28.COM