सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। IND28.COM

सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ कस्बा सांचेत में शुरू होगी संगीतमय श्री मद भागवत कथा। सोमवार चार फरवरी को प्राचीन शिव मन्दिर प्राचीन बावड़ी वाले बगीचा से कलश यात्रा निकाली जाएगी। मां हिंगलाज दुर्गा मठ में श्रीमद् भागवत कथा की जा रही है। कथाकार आचार्य नीलश कृष्ण शास्त्री अहमदपुर बालों के श्रीमुख से श्रवण कराई जाएगी। कथा की शुरुआत सोमवार सुबह 11 बजे से कलश यात्रा निकाल कर की जाएगी। कलश यात्रा प्राचीन बावड़ी शिव मंदिर से शुरू होकर बाबा काल भैरव मंदिर से होते हुए श्री राम जानकी मंदिर, से मां खेड़ापति माता मंदिर होते हुए कथा स्थल मां हिंगलाज दुर्गा मठ पर पहुंचेगी।कलश यात्रा में मुख्य अतिथि षट्ददर्शन साधू समाज के अध्यक्ष महंत बाबा कन्हैया दास महाराज उदासीन मरघटीया महावीर मंदिर भोपाल रहेंगे। इस दौरान कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। कथा रोजाना दोपहर 1 बजे से प्रभु इच्छा तक की जाएगी।

कलश यात्रा में ढोल की थाप पर नाचते गाते निकलेंगे श्रद्धालु। जिसमें एक सो आठ कन्याएं अपने सर पर कलश लेकर निकलेगी। कथा के आयोजक पंडित अरुण शास्त्री ने बताया की मेरी मनोकामना थी के मेरे द्वारा 11 भागवत कथा कराई जाए। जिसमें दिसंबर 21 पहली कथा अंडीया मैं कराई गई थी, फिर दूसरी कथा मां हिंगलाज दुर्गा मठ पर कराई गई थी, जो की फरवरी 22 में ओर तीसरी कथा अंडिया में दिसम्बर 22 में ओर मेरे द्वारा ये चौथी संगीतमय श्रीमद भागवत कथा कराई जा रही है जो की 6 फरवरी से 12 फरवरी तक चलेगी। जिसमें 12 फरवरी को विशाल भंडारा किया जाएगा।


न्यूज़ सोर्स : IND28.COM