सत्यम ज्ञान मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में खेल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM
शनिवार को सत्यम ज्ञान मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में खेल महोत्सव कार्यक्रम एवं प्रदेश की मेरिट सूची में आए विद्यालय के पूर्व प्रतिभाशाली और अध्यनरत छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ग्राम पंचायत सांचेत के सरपंच कल्याण सिंह मिरैया, नर्मदा प्रसाद शर्मा(बड़े भैयाजी), ब्रजमोहन चौबे, रविशंकर लोधी विद्यालय के प्राचार्य संतोष बघेल एवं संचालक विनोद शर्मा और समस्त शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित रहे।खेल महोत्सव कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में कई प्रकार के खेल आयोजित किए गए जिनमें विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रत्येक खेल में प्रथम आने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया विद्यालय परिवार द्वारा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की जाती है।