नसीम अली दीवानगंज रायसेन। IND28.COM

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 1 अप्रैल से भोपाल से दिल्ली के लिए प्रारंभ हो रही है। इसी के मद्देनजर रायसेन जिले के रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक से लगे हुए गांव के ग्रामीणों को आरपीएफ विदिशा द्वारा सरपंचों के सहयोग एवं ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ संरक्षा अभियान चलाया चलाया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों को समझाइश देने के साथ ही जागरूक किया गया। जिसमें ग्रामीणों को बताया गया कि रेलवे ट्रैक पर पत्थर ना रखें, रेलवे ट्रक से अपने जानवर दूर रखें, ट्रेनों पर पत्थर ना मांरें इस दौरान ग्राम महुआ खेड़ा, सेमरा, दीवानगंज एवं रेलवे ट्रैक से लगे हुए गांव में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल के RKMP रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए 1 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है। इस रूट पर पड़ने वाले गांव के ग्रामीणों को संरक्षा अभियान के तहत जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर आरके कौशिक, एसआई मोहित कुमार आरपीएफ विदिशा, प्रताप शर्मा सुरक्षा समिति के अध्यक्ष, लीला किशन गीदगढ़ सरपंच, हेमंत तिवारी  सचिव, हेमंत धाकड़ उपसरपंच,  बृजेश  रायका सचिव, किशन अध्यापक मौजूद रहे।


न्यूज़ सोर्स : IND28.COM