वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

वर्ष 2024 की विदाई हो चुकी है जाते हुए साल को लोग विदाई देते हुए नववर्ष के लिये लोगो को बधाइयां दे रहे हैं। परन्तु पिछले साल में अधिकारियों की कार्यप्रणाली बदलने का नाम नही ले रही है। अधूरे निर्माण की माप लेने की प्रवृत्ति नही बदल रही है। इस वर्ष के अंतिम दिन बसस्टैंड स्थित बाबा सा की प्रतिमा वाले क्षेत्र में जोर शोर से ब्लाक लगाने का निर्माण कार्य भी जारी है तथा यह कार्य पूर्ण होने मे एक दिन का समय और लग सकता है इतना ही नहीं यह निर्माण वर्ष 24 मे शुरू किया गया था और वर्ष 25 में पूर्ण होने की संभावना है। परन्तु इस जाते हुए वर्ष में अधिकारियों की कार्यप्रणाली 24 की भांति ही 25 मैं रहने की उम्मीद बनी दिखाई देने लगी है इसका उदाहरण तब सामने आया जब बसस्टैंड स्थित ब्लाक लगाने का निर्माण चल रहा है जबसे यह निर्माण शुरू किया गया तब से इस निर्माण को देखने की फुरसत नप मे तैनात उपयंत्री सीएल चौरे को नही मिल सकी आज जब साल का अंतिम दिन जब निर्माण लगातार जारी है तथा एक दो दिन का समय और लगने की उम्मीद है तब साल को जाता देख उपयंत्री श्री चौरे निर्माण स्थल पर पहुंचे तथा काम पूर्ण होने के पूर्व ही निर्माण कार्य की माप शुरू कर दी एवं माप पूरी कर चलते बने तब आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि साल भले बदल रहा हो परन्तु कार्यप्रणाली जाने वाले साल की तरह ही बरकरार बनी रहेगी तथा साल बदलने के बाद कार्य शैली ज्यों की त्यों रहने की उम्मीद दिखाई देने लगी है हालांकि यह निर्माण से इस क्षेत्र में साफ सफाई के साथ सुन्दरता दिखाई देने लगी है इस मामले में जब उपयंत्री द्वारा कार्य पूर्ण होने के पूर्व माप की जानकारी मिली तो उपयंत्री सीएल चौरे से फोन पर संपर्क करना चाहा तो उन्होंने जैसा कि अक्सर होता है अधिकारी फोन न उठाकर कुछ भी बोलने से कतराते हैं यही हाल उपयंत्री द्वारा फोन उठाने की जहमत भी नहीं उठाई जिससे माप के सम्बंधित जानकारी ली जा सके ।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र