अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

श्रीहित हरिवंश कल्याण समित की प्रदेश कोर कमेटी द्वारा शुक्रवार को प्रादेशित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राधिका शरण दास द्वारा सर्वसम्मति से सलामतपुर के प्रदीप यादव को श्रीहित हरिवंश कल्याण संमिति जिला रायसेन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। विदित हो कि उक्त धार्मिक संस्था श्रीहित हरिवंश कल्याण संमिति प्रदेश में विभिन धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। और धार्मिक गतिविधियों में लगातार कार्य करती रहती है। जिसमें ज़रूरतमंदों की मदद करना, शीत ऋतु में कंबल बाटना, ग्रीष्म ऋतु जल  तथा, तोलिया की व्यवस्था करना, विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कराना उक्त समिति के कार्य है। प्रदीप यादव द्वारा प्रदेश कमेटी सहित नगर के वरिष्ठ नागरिकों और स्थानीय रहवासियों का आभार व्यक्त करते हुये यह विश्वास दिलाया गया है कि समिति की जिला इकाई रायसेन द्वारा रायसेन जिले में समय समय पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम एवं जरूरतमंदों की मदद हेतु समिति लगातार कार्य करेगी। प्रदीप यादव की नियुक्ति पर शेर सिंह राजपूत, गंगाराम चौकसे, भाजपा मंडल अध्यक्ष रितेश अग्रवाल, रातातलाई सरपंच रघुवीर सिंह मीणा, लालजीराम चौकसे, दिलीप कक्का, नीतेश जैन, प्रवेश मालवीय, यशवंत राजपूत, गौरव जैन, पंकज तोमर, अमित खंगार सहित आदि नगर के नागरिकों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया और समिति को हर संभव मदद प्रदाय करने का भरोसा दिलाया गया।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28