दिनेश जोशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सांची विदिशा रोड पर रंगई गांव के सामने मेंन रोड पर एक्सिस बैंक की शाखा का शुभारंभ होने से कृषकों एवं क्षेत्र के नागरिकों को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी अभी नगर के आसपास एक्सिस बैंक नहीं होने से ग्राहकों को विदिशा या रायसेन जाना पड़ता था तब जाकर नागरिक एक्सिस बैंक से लेनदेन कर पाते थे शाखा प्रबंधक आशीष सिंह भदोरिया ने बताया कि यह शाखा नागरिकों की असुविधा को देखते हुए खोली गई है इस एक्सिस बैंक की शाखा के प्रारंभ होने से सांची एवं विदिशा के कई नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा वैसे भी एक्सिस बैंक की शाखाएं अपने ग्राहकों को सहयोग करने में अग्रणी रही है पात्र हितग्राहियों एवं कृषकों को लोन भी सरल प्रक्रिया के तहत दिया जाता रहा है इस शाखा से भी सभी को जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28