सलामतपुर में विश्व हिन्दू परिषद की सामाजिक समरसता की विभागीय बैठक आयोजित
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
कस्बे में विश्व हिन्दू परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विशेष रूप से प्रान्त समरसता प्रमुख सुनील यादव, दीदी रंजीता सिंह प्रान्त टोली सदस्य, राकेश सक्सेना विभाग समरसता प्रमुख, विभाग मंत्री मलखान सिंह राजपूत, प्रांत समरसता प्रमुख सुनील यादव का उतबोधन प्राप्त हुआ। बैठक में समरसता के कई विषयों पर चर्चा की गई। एवं आगामी कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी गई। इस दौरान जिला मंत्री बद्री पाराशर, जिला उपाध्याक्ष गोपाल राठौर, प्रखंड अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, प्रखंड मंत्री निर्भय सिंह, प्रखंड समरसता प्रमुख नीलेश शर्मा, सदस्य- अभिशेष, विकास रायकवार, अजय, रितिक, मोनू सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।