वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

रेलवे स्टेशन रोड वार्ड नं 13 मे निर्माणाधीन नप कार्यालय का नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम सीएमओ रामलाल कुशवाहा ने निरीक्षण किया।और गुणवत्ता देखी निमार्णाधीन भवन की छत का निरीक्षण करते हुए अध्यक्ष रेवाराम ने निर्माण ऐजेंसी को गुणवत्ता पूर्ण निर्माण करने के निर्देश दिये उन्होंने कहा गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा ।नप कार्यालय भवन मे गुणवत्ता रखी जाये इस अवसर पर उनके साथ  सहित उपयंत्री एवं नप कर्मचारी उपस्थित थे।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28