पत्नी ने पति से शराब पीने का मना किया, नही माना जमकर की पिटाई, सिर हाथ में आईं चोटें

-सलामतपुर पुलिस ने पति की रिपोर्ट पर पत्नी व पुत्र पर किया मामला दर्ज
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
अभी तक आपने पति द्वारा पत्नियों की पिटाई के काफी किस्से सुने होंगे। लेकिन हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बता रहे हैं। जिसमें शराबी पति की पत्नी और पुत्र ने मिलकर लोहे की रॉड से जमकर पिटाई कर दी। घायल पति के सिर और हाथ पैरों में काफी चोटें आ गईं। जिसका ईलाज सांची के सिविल अस्पताल में हुआ। अब सलामतपुर पुलिस ने पीड़ित पति मलखान मीणा पिता राजाराम मीणा निवासी फूलबाग की रिपोर्ट पर पत्नी अनिता मीणा और पुत्र अनुराग मीणा पर धारा 115(2), 351(3), 3/5 बीएनएस का मामला दर्ज किया है। थाने के प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार देर रात लगभग 11 बजे फूलबाग गांव में रहने वाला मलखान मीणा शराब पीकर अपने घर पहुंचा। तभी पत्नी अनिता मीणा ने शराब पीने का मना किया तो पति पत्नी कहासुनी होने लगी। और बात मारपीट तक पहुंच गई। अनिता ने अपने लड़के अनुराग को बुलाया और पति मलखान के दोनों हाथ पीछे से पकड़े लड़के अनुराग ने लोहे की रॉड से अपने पिता मलखान की पिटाई शुरू कर दी। जिसकी वजह से मलखान के सिर और हाथ पैरों में चोटें आ गईं। फरियादी मलखान की रिपोर्ट पर पत्नी अनिता और लड़के अनुराग पर मामला दर्ज किया है।
इनका कहना है।
फूलबाग गांव में शराबी पति की पत्नी और पुत्र ने लोहे की रॉड से पिटाई कर दी। पति की रिपोर्ट पर पत्नी और पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।