सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। IND28.COM 

गुरुवार को संकुल केंद्र सांचेत में चारों जन शिक्षा केंद्र पर आयोजित परीक्षा के लिए 574 विद्यार्थियों ने इंग्लिश ओलंपियाड में अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज किया था। जिनमें से जन शिक्षा केंद्र सांचेत में 111 में से 100, जन शिक्षा केंद्र नरवर में कुल 250 में 206 , जन शिक्षा केंद्र मूरैलकलां में 98 में 91, तथा जन शिक्षा केन्द्र बनखेड़ी में 115 में से 109 बच्चों ने इंग्लिश ओलंपियाड परीक्षा दी। संकुल केंद्र प्राचार्य के एस राठौरया, केंद्राध्यक्ष वीरेंद्र राठौरया, उपकेन्द्र अध्यक्ष, रामप्रकाश बघेल,जन शिक्षक रघुवीर भदौरिया एवं दीपक शाक्या, एवं जनपद शिक्षा केंद्र सांची से ऑब्जर्वर बनाए गए। विनोद खत्री आदि ने परीक्षा की मॉनिटरिंग की। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पर्यवेक्षक बृजभूषण तिवारी,प्रेम नारायण लोधी, गगन खत्री, अरविंद दुबे, सत्य प्रकाश तिवारी, अमित दुबे, प्रतिम सराठे, ब्रह्मा शर्मा, दुर्ग गिरी गोस्वामी शिक्षक का सहयोग रहा।परीक्षा उपरांत ओएमआर शीट एवं उपस्थिति पत्रक का सीलबंद लिफाफा जन शिक्षक रघुवीर भदौरिया एवं दीपक शाक्या ने बीआरसीसी कार्यालय में जमा किया।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM