वन माफियाओं ने काट डाले 50 लाख रुपए कीमत के सागौन वृक्ष, वन विभाग ने दबिश देकर 82 सागौन की सिल्लियां की बरामद
सत्येंद्र जोशी रायसेन। IND28.COM
वनमंडल औबेदुल्लागंज के तहत रायसेन के पास चिलवाह मैं करीब 50 लाख से भी अधिक के सागौन के कीमती हरे-भरे वृक्ष काट दिए गए। वृक्ष काटने के बाद चोर इन्हें एक आईशर गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे कि सूचना मिलते ही रात में सर्चिंग के दौरान वन अमले ने गाड़ी को ज़ब्त कर लिया। गाड़ी में करीब 82 सागवान की कीमती सिल्लियां पाई गई हैं। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इनकी कीमत करीब 50 लाख बताई जा रही है।मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बेशकीमती सागौन वृक्षों की बेशुमार धनसंपदा स्थित है। पर इस धनसंपदा पर वनमाफियाओं की तीखी नजर पड़ चुकी है। आए दिन वन क्षेत्रों को वन माफिया अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला रायसेन जिला मुख्यालय से लगभग 44 किलोमीटर दूर स्थित वन मंडल ओबेदुल्लागंज की चिलवाह रेंज का है। जहां पर एक आईसर ट्रक से सैकड़ों की संख्या में सागौन की सिल्लीया भरकर जा रही थीं। इस बीच मुखबिर की सूचना पर वन अमले ने आईसर ट्रक को रोककर दबिश दे मारी। मुखबिर की सूचना की पुष्टि मौके पर वन अधिकारियों द्वारा की गई। जप्त की गई सागौन की सिल्लीओं की कीमत लाखों में बताई जा रही है। वहीं एक बड़ा प्रश्न चिन्ह वन विभाग के चंदन कर्मियों पर भी खड़ा हो रहा है कि उनके बिट के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में इतनी बड़ी संख्या में वनों को काटा जा रहा है। जिसकी भनक वन विभाग को नहीं है। ऐसे में चंद कर्मचारियों के निजी स्वार्थ के चलते बेशकीमती वनसंपदा को भारी नुकसान पहुंचया रहा है। वन परीक्षेत्र अधिकारी दशरथ अखंड ने बताया कि देर रात मुखबिर की सूचना पर मैंने अपनी टीम के साथ वन क्षेत्रों में गश्त के दौरान पाया कि एक संदिग्ध ट्रक रास्ते से गुजर रहा है। जब ट्रक को वन अमले द्वारा रोका गया तो उसमें सूचना के अनुसार सागौन की सिल्लीयों भरी हुई थीं।ज़ब्त कर लिया है और इस ट्रक को जप्त कर वन परीक्षेत्र लाया गया है।