सत्येंद्र जोशी रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

कल 18 जुलाई 2025 को उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन में प्राचार्य स्वाति चौहान के विरुद्ध कतिपय संगठनों और कुछ स्कूली छात्राओं के द्वारा अकारण चक्काजाम और माहौल खराब करने की कोशिश की गई और प्राचार्य को आरोपित भी किया गया ,यह निंदनीय है। उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती चौहान अत्यंत विवेकशील,मेहनती और शिक्षा के प्रति समर्पित हैं ,कतिपय लोग शिक्षक और विद्यालय की छवि खराब करने के उद्देश्य से ये सब कर रहे हैं ,जो उचित नहीं है ।

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ इस कृत्य और घटना की निंदा करता है तथा परीक्षा परिणाम सुधारने एवं विद्यालय का वातारण अच्छा रखने के संबंध में प्राचार्य द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करता है। अश्विनी कुमार शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सांची ने रायसेन कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी रायसेन से आग्रह किया है कि अकारण माहौल खराब करने वाले संगठनों और बहकावे में आए विद्यार्थियों को समझाइश दी जाए और प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय, रायसेन को संरक्षण प्रदान करने का कष्ट करें।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28