अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

गुरुवार को यादव समाज यदुवंशी संगठन द्वारा उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष पर ग्वालियर में दर्ज हुए फ़र्ज़ी मुकद्दमे को लेकर विरोध करते हुए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार सांची को सौंपा है। इस दौरान सलामतपुर, सांची, दीवानगंज, रायसेन व आसपास क्षेत्रों से आए समाज के लोग मौजूद थे। यादव यदुवंशी समाज द्वारा ज्ञापन में कहा गया है कि गत दिवस गुर्जर महापंचायत का आयोजन ग्वालियर में किया गया था। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि यादव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश यादव को बुलाया गया था। जहां पर हुई सम्पूर्ण घटना से रूपेश यादव का कोई लेना देना नही है। उसके बाद भी हमारे अध्यक्ष के खिलाफ झूठा मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया गया है। जिससे समस्त यादव समाज में रोष व्याप्त है।अतः शीघ्र ही रूपेश यादव के खिलाफ दर्ज की गई समस्त झूटी प्रथम सूचना रिपोर्ट को निरस्त किया जाकर उनको तुरत छोड़ा जाए। अन्यथा आने वाले विधानसभा चुनावों में पूरे यादव समाज द्वारा भारतीय जनता पार्टी के विरोध में वोट किया जाएंगे। और प्रत्याशी के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM