वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सांची मे होटलों लाजो मे अनैतिक कृत्यो सहित शराब माफिया का बढता आतंक को लेकर शिवसेना ने रायसेन कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्यवाही का कार्यक्रम बना लिया।बर्षो से बडे स्तर पर चल रहे अनैतिक कृत्यों पर कार्यवाही नही हो सकी थी अब ज्ञापन की चेतावनी से सांची पुलिस हरकत में आई और थाना प्रभारी नितिन अहिरवार अपने दलबल सहित नगर की होटलों मे पहुंचे और जांच की। और होटल संचालकों से होटल में आने वाले एवं ठहरने वालों की जानकारी लेते हुए उनके रिकॉर्ड चैक किये। होटल संचालकों को किसी भी प्रकार के अनैतिक गतिविधियों में लिप्त होने पर कडी कार्यवाही की चेतावनी दी ।नगर भर की होटलों लाजो मे कमरों की भी तलाशी ली गई इस अवसर पर बडी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28