अदनान खान रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए नकतरा पुलिस चौकी प्रभारी हरिओम सिंह राणा ने जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को साइबर ठगी से बचने का तरीका बताकर उन्हें जागरूक किया। उन्होंने कहा कि डिजिटलीकरण के दौर में जहां सभी को लेनदेन में काफी सहूलियत मिली है, वहीं साइबर अपराध भी बढ़ा है। साइबर अपराधी अनेक हथकंडे अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं, लेकिन कुछ सावधानी अपनाकर इससे बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अपनी बैंक से संबंधित एटीएम, क्रेडिट कार्ड का नंबर, ओटीपी, यूपीआई पिन, आधार व पैन कार्ड आदि किसी भी व्यक्ति के साथ साझा न करें। किसी के कहने पर स्क्रीन शेयरिंग एप जैसे एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट, टीम विवर, अल्पीमिक्स आदि डाउनलोड न करें। अन्यथा आपका मोबाइल हैक हो सकता है।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM